नोएडा, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर 50 स्थित एक मिठाई की दुकान के प्रबंधक के साथ हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
सेक्टर 49 थाने के प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 50 में स्थित माया स्वीट हाउस के प्रबंधक सुनीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सोमवार रात को चार-पांच हथियारबंद बदमाश उनकी दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट कर धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई हैं।
सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. नोमान
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.