scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशकेरल में दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत

केरल में दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत

Text Size:

वायनाड (केरल), छह सितंबर (भाषा) कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान 45 वर्षीय एक व्यक्ति की ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ से मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ एक मस्तिष्क संक्रमण होता है जो दुर्लभ और ज्यादातर मामलों में घातक होता है।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान रथीश के रूप में हुई है, जो सुल्तान बाथरी का निवासी था। उन्होंने बताया कि वह हृदय संबंधी समस्याओं से भी पीड़ित था।

अधिकारियों ने बताया कि कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी के लक्षणों वाले 11 लोगों का इलाज जारी है।

अगस्त में राज्य में ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा शुभम अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments