scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

सेविकाओं ने तेजस्वी यादव पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं का कहना है कि इस प्रदर्शन में एक सेविका की मौत भी हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: पटना में आज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पटना में आंगनबाड़ी सेविकाएं द्वारा विधानसभा घेराव की कोशिश के बाद बिहार पुलिस ने उन पर लाठियां चलाई और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाएं बीते डेढ़-दो महीने से हड़ताल पर है. सेविकाओं ने तेजस्वी यादव पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं का कहना है कि इस प्रदर्शन में एक सेविका की मौत भी हुई है.

आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि उनका वेतन बढ़ाकर 25000 प्रति महीने की जाए.

पटना के अलावा लखनऊ में भी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया.

तेजस्वी पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप

आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि जब वह सत्ता में आएंगे तो बिहार की सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय दोगुना किया जाएगा. लेकिन अब जब वह सरकार में हैं तो उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि जब तक उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

पूरे पटना में ट्रैफिक अस्त-व्यस्त

अपनी मांगों को लेकर रोड मार्च के चलते पूरे बिहार में ट्रैफिक अस्त व्यस्त रहा. कुछ जगहों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चलाई. इसके अलावा कई जगहों पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल भी किया गया.


यह भी पढ़ें: ‘सवर्णों में भूमिहार, पिछड़ों में यादव सबसे गरीब’, बिहार में कौन सी जाति सबसे अमीर, कौन गरीब— डेटा जारी


 

share & View comments