scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी सांसद मदिला गुरुमूर्ति ने मंदिर की घटनाओं की जांच का केंद्र से अनुरोध किया

आंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी सांसद मदिला गुरुमूर्ति ने मंदिर की घटनाओं की जांच का केंद्र से अनुरोध किया

Text Size:

तिरुपति, एक मई (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की सांसद मदिला गुरुमूर्ति ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में बार-बार होने वाली प्रशासनिक और सुरक्षा चूक की जांच कराने का आग्रह किया।

वाईएससीआरसीपी ने ‘एक्स’ पर पत्र की एक प्रति भी साझा की।

उन्होंने सिंहाचलम मंदिर में हुई घटना का हवाला दिया, जहां चंदनोत्सवम त्योहार के दौरान कथित तौर पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण नवनिर्मित दीवार गिरने से सात भक्तों की मौत हो गई थी।

मदिला ने पत्र में कहा, “मैं सम्मानपूर्वक आपसे अनुरोध करता हूं कि आप संबंधित राज्य और केंद्रीय अधिकारियों को बार-बार होने वाली प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी इन चूकों की विस्तृत और निष्पक्ष जांच शुरू करने का निर्देश दें।”

मदिला ने श्रीकाकुलम में श्री कूर्मनाथ स्वामी मंदिर पर भी गंभीर चिंता जताई, जहां कछुओं की रहस्यमयी मौतें और वन्यजीव संरक्षण नियमों का उल्लंघन शामिल है।

सांसद ने तिरुमला की लगातार सुरक्षा संबंधी चूक पर प्रकाश डालते हुए जनवरी में मची भगदड़ और प्रोटोकॉल उल्लंघनों का उल्लेख किया।

पत्र में तिरुमाला में कई सुरक्षा स्तरों की जांच के बावजूद लोग जूते पहनकर गर्भगृह क्षेत्र में पहुंच गए थे।

मदिला ने पत्र में टीटीडी गोशाला में 100 से अधिक गायों की कथित मौतों का उल्लेख किया और उपेक्षा, कुप्रबंधन व खराब पशु चिकित्सा सहायता का हवाला देते हुए, शासन की विफलता को उजागर किया।

सांसद ने इन घटनाओं को जनता के विश्वास और मंदिर की पवित्रता का ‘गंभीर क्षरण’ बताते हुए जवाबदेही तय करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा विस्तृत, निष्पक्ष जांच की मांग की।

वाईएसआरसीपी नेता ने पत्र में उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार आध्यात्मिक विरासत की रक्षा करने और आंध्र प्रदेश के मंदिरों में भक्तों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments