नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी ‘घिबली आर्ट स्टूडियो’ के चलन में शामिल हो गए और उन्होंने सप्ताहांत अपने प्रशंसकों के साथ मिलने-जुलने वाली तस्वीरों का ‘घिबली आर्ट’ निर्मित संस्करण साझा किया।
बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर जुहू स्थित अपने आवास जलसा से प्रशंसकों के साथ ‘रविवार दर्शन’ की कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों को ‘चैटजीपीटी’ के नए ‘फीचर’ ‘घिबली आर्ट स्टूडियो’ का उपयोग करके बनाया गया था।
इससे पहले अभिनेता विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर और संजय दत्त जैसे अन्य फिल्मी सितारों ने ये तस्वीरें साझा की थीं। सोशल मीडिया पर सक्रिय और नयी-नयी तकनीकों के जानने के इच्छुक बच्चन (82) ने कहा, ‘‘… और घिबली .. दुनिया पर कब्जा करेगा… संचार के क्षेत्र की वास्तविकता में .. और ‘रील’ का निर्माण .. एक और अब लोकप्रिय अवधारणा .. जो ध्यान देने की मांग करती है…’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.