scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशउत्तराखंड में बारिश से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे अमित शाह, अब तक 52 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड में बारिश से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे अमित शाह, अब तक 52 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड में लगातार तीन दिन तक हुई बारिश ने बहुत तबाही मचाई. यहां बारिश संबंधी घटनाओं में 52 लोगों की मौत हुई है.

Text Size:

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार देर रात यहां पहुंचे.

राज्य में लगातार तीन दिन तक हुई बारिश ने बहुत तबाही मचाई. यहां बारिश संबंधी घटनाओं में 52 लोगों की मौत हुई है. सड़कें, पुल तथा रेलवे पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं और खेतों में खड़ी फसलों को भी बहुत नुकसान पहुंचा.

शाह, जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर बुधवार मध्यरात्रि पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की.

शाह बारिश से प्रभावित इलाकों का बृहस्पतिवार को हवाई सर्वेक्षण करेंगे.


यह भी पढ़ें: BJP को समझने के लिए जनसंघ की विरासत और विचारधारा को जानना क्यों जरूरी है


 

share & View comments