scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअमित शाह ने जेएनयू हिंसा पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

अमित शाह ने जेएनयू हिंसा पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'केंद्रीय गृह मंत्री ने जेएनयू हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और उन्हें जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.'

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्थिति पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की और रविवार रात परिसर में हुई हिंसा की पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने जेएनयू हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और उन्हें जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.’

ट्वीट में कहा गया, ‘मंत्री ने संयुक्त पुलिस आयुक्त स्तर के किसी अधिकारी से इसकी जांच कराने और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है.’

गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से जेएनयू में मौजूदा स्थिति और शांति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और जेएनयू में हिंसा के बार में पूछा.’

समझा जाता है कि शाह ने पुलिस आयुक्त को जेएनयू में शांति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश भी दिया है.

डंडों से लैस नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों पर हमला करने और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद रविवार रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद प्रशासन को परिसर में पुलिस बुलानी पड़ी.

इस घटना में कम से कम 18 लोग घायल हो गए और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.

share & View comments