scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशदिल्ली के शिक्षा मॉडल पर आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप

दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच बुधवार को वाक युद्ध छिड़ गया।

भाटिया ने कहा कि वह आप विधायक के कहने पर ग्रेटर कैलाश में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज 500 नये स्कूलों की सूची नहीं दे सके।

हालांकि आप विधायक ने जवाब में कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने उन स्कूलों का दौरा करने से मना कर दिया जिनका दिल्ली सरकार ने नवनिर्माण किया है।

भाटिया ने आरोप लगाया, ‘‘आप विधायक ने मुझसे बुधवार को कौटिल्य स्कूल आने को कहा था। उन्होंने कहा था कि वह 500 नये स्कूलों की सूची सौंपेंगे। हालांकि जब मैं वहां पहुंचा तो आप विधायक सूची नहीं दे सके।’’

भाटिया ने ट्वीट करके भी आप सरकार को 500 नये सरकारी स्कूलों की सूची सार्वजनिक करने की चुनौती दी।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अरविंद केजरीवाल, कृपया 500 नये स्कूलों की सूची सार्वजनिक कीजिए। दुनिया को पता चलना चाहिए कि ये स्कूल हैं भी या नहीं। आपने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था।’’

आरोपों का जवाब देते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘भाटिया ग्रेटर कैलाश के एक सरकारी स्कूल पहुंचे लेकिन वह अंदर नहीं घुसे और चल दिये। हमने उनसे एक और सरकारी स्कूल का दौरा करने का आग्रह किया जो निर्माणाधीन है। गौरव भाटिया मौके पर पहुंचे लेकिन इमारत पर नजर डाले बिना निकल गये। आप दिल्ली में सभी 500 नये स्कूल दिखाने को तैयार थी, लेकिन फिर उन्होंने केवल सूची मुहैया कराने को कहा।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments