scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश'सारे संसाधन कम पड़ रहे हैं'- दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर केजरीवाल ने सभी CMs को लिखा पत्र

‘सारे संसाधन कम पड़ रहे हैं’- दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर केजरीवाल ने सभी CMs को लिखा पत्र

ऑक्सीजन की आपूर्ति का इंतजार करने के दौरान शनिवार को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अन्य राज्यों के अपने समकक्षों को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को ऑक्सीजन की आपूर्ति किए जाने का अनुरोध किया.

साथ ही कहा कि कोविड-19 का प्रकोप ऐसा है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत होने के बाद केजरीवाल ने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अनुरोध किया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

केजरीवाल ने शाम को ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह कर रहा हूं कि यदि उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे उपलब्ध कराएं. हालांकि, केंद्र सरकार भी हमारी सहायता कर रही है लेकिन कोविड-19 का प्रकोप ऐसा है कि उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.’

अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति का इंतजार करने के दौरान जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: BJP सांसद कौशल किशोर ने कहा- ऑक्सीजन की समस्या नहीं सुलझी तो मजबूर होकर धरना देना पड़ेगा


 

share & View comments