scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशएयर वाइस मार्शल ने लेह स्थित वायुसेना अड्डे का दौरा किया, उपराज्यपाल और जीओसी से की मुलाकात

एयर वाइस मार्शल ने लेह स्थित वायुसेना अड्डे का दौरा किया, उपराज्यपाल और जीओसी से की मुलाकात

Text Size:

जम्मू, पांच सितंबर (भाषा) जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर वाइस मार्शल विकास शर्मा ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के साथ नागरिक-सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बैठक में लद्दाख में नागरिक प्रशासन और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बीच तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया, विशेष रूप से रणनीतिक तैयारी, आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास और स्थानीय आबादी के कल्याण के क्षेत्रों में ध्यान दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एओसी ने एयर फोर्स स्टेशन लेह के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर संजय प्रभु के साथ लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की और नागरिक-सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय विकास से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।’’

राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयर वाइस मार्शल शर्मा और एयर कमोडोर प्रभु ने उपराज्यपाल को सामरिक और मानवीय महत्व के सभी मामलों में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में सैन्य सहायता बढ़ाने और परिचालन तत्परता बनाए रखने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

उपराज्यपाल ने सीमाओं की सुरक्षा, आपात स्थिति के दौरान नागरिक प्रशासन को सहयोग देने तथा लद्दाख के दूर-दराज के क्षेत्रों में सम्पर्क सुनिश्चित करने में भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

शर्मा लद्दाख की चार दिवसीय यात्रा पर थे।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments