नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) एअर इंडिया ने बुधवार को श्रीनगर और अमृतसर समेत नौ हवाई अड्डों से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई की सुबह तक के लिए रद्द कर दी हैं।
यह घोषणा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर की गई है, जिसके तहत सशस्त्र बलों ने पिछले महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को तड़के मिसाइल हमले किए । पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
एयरलाइन ने कहा, ‘‘विमानन अधिकारियों द्वारा इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे हवाई अड्डों से आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई को 05:29 बजे (भारतीय समयानुसार) तक रद्द की जा रही हैं।’’
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एयरलाइन ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार की छूट या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण विभिन्न एयरलाइनों द्वारा कई उड़ानें रद्द की गई हैं।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.