scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनहीं मिला सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का शरीर पर कोई सबूत, एम्स की टीम बोली- मौत ‘फंदे से लटककर खुदकुशी’ से हुई

नहीं मिला सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का शरीर पर कोई सबूत, एम्स की टीम बोली- मौत ‘फंदे से लटककर खुदकुशी’ से हुई

एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज कर दिया है और कहा है कि फंदे के निशान के अलावा शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं थे. हाथापाई और प्रतिरोध के भी किसी तरह के निशान नहीं मिले.

Text Size:

नई दिल्ली: एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया है. एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने शनिवार को इस बारे में बताया .

सीबीआई को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने ‘जहर दिए जाने और गला दबाकर’ राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज किया है .

फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने कहा, ‘यह फंदे से लटक कर खुदकुशी से हुई मौत का मामला है. हमने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अपनी समग्र रिपोर्ट सौंप दी है.’

फंदे के निशान के अलावा शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं थे. हाथापाई और प्रतिरोध के भी किसी तरह के निशान नहीं मिले. हालांकि उन्होंने मामले में अदालती सुनवाई का हवाला देते हुए आगे कुछ भी बताने से इनकार किया.

राजपूत (34) मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे .

अभिनेता के पिता के के सिंह ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ खुदकुशी के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला पटना में दर्ज कराया था. बाद में सीबीआई ने मामले में जांच शुरू की.

इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा था कि वह राजपूत की मौत के मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है .


यह भी पढ़ें: CBI-NIA के साए में लंबे समय तक गुमनाम रही NCB अब अपनी लोकप्रियता का मज़ा ले रही है


 

share & View comments