scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभोपाल में जेएमबी के चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब एसआईटी करेगी जांच

भोपाल में जेएमबी के चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब एसआईटी करेगी जांच

Text Size:

भोपाल, 14 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन (जेएमबी) के चार संदिग्ध लोगों की भोपाल में गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी का गठन किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि भोपाल से गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान फजहर अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहरुद्दीन उर्फ इब्राहिम, और फजर जैनुल अबादीन उर्फ अकरम के रुप में हुई है। इनमें से तीन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे बांग्लादेशी हैं।

मिश्रा ने कहा कि एक पुलिस एसआईटी दल गठित करने का फैसला किया गया, क्योंकि जेएमबी की सभी गतिविधियों को उजागर करने के लिए गहन जांच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों पर संदिग्धों की तलाश और जानकारी एकत्र करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मंत्री ने पहले कहा था कि चारों आरोपियों के कब्जे से जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गये हैं। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि इन लोगों को ऐशबाग पुलिस थाने के तहत एक बस्ती और एक अन्य इलाके से गिरफ्तार किया गया है। बिहार के बोधगया बम विस्फोट में शामिल होने के बाद जेएमबी को वर्ष 2019 में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

भाषा दिमो

दिमो संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments