जम्मू, छह जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कहा कि पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए वापस लिए गए पदों का विज्ञापन फिर से जारी किया जाएगा। 31 अक्टूबर, 2019 से पहले के जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (पीएससी) और सेवा चयन आयोग (एसएसबी) को संदर्भित रिक्तियों को वापस लिए जाने से प्रशासन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासनिक परिषद के हालिया निर्णय द्वारा वापस ली गई सभी रिक्तियों को फिर से भर्ती एजेंसियों को भेजा जाएगा ताकि जल्द से जल्द भर्ती की जा सके। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नई भर्ती नए अधिवास, आरक्षण और भर्ती नियमों के अनुसार होगी और सभी को समान अवसर प्रदान किया जाएगा। एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर चयन जल्द ही सुनिश्चित किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि 31 अक्टूबर, 2019 से पहले पीएससी और एसएसबी को संदर्भित किए गए पदों की वापसी उन लोगों के लिए थी, जहां चयन नहीं किया गया था और नतीजे घोषित नहीं हुए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न विभागों के भर्ती नियमों में बदलाव किया गया है, जबकि कई पदों के लिए जरूरी योग्यता और अनुभव में बदलाव किया गया है। यह भी बताया कि 31 अक्टूबर, 2019 के बाद कुछ पदों को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को स्थानांतरित किया गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि लद्दाख में स्थानांतरित पदों के खिलाफ अब भर्ती नहीं की जा सकती, इसलिए इन पदों को वापस लेना जरूरी था। उन्होंने कहा कि हाल ही में विज्ञापित लगभग 3,000 चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए भर्ती जल्द ही पूरा कर ली जाएगी।
भाषा संतोष अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.