scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशनोएडा स्थित ट्विन टॉवर को गिराने के लिए कंपनी को अग्रिम भुगतान किया गया: सुपरटेक

नोएडा स्थित ट्विन टॉवर को गिराने के लिए कंपनी को अग्रिम भुगतान किया गया: सुपरटेक

Text Size:

नोएडा, 23 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट समूह सुपरटेक ने रविवार को कहा कि उसने मुंबई स्थित ‘एडिफाइस इंजीनियरिंग’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार नोएडा में अवैध ट्विन टॉवर को गिराने के लिए अग्रिम भुगतान कर दिया है।

समूह ने कहा कि शहर के सेक्टर 93ए में स्थित 40 मंजिला दो टॉवर को गिराने की योजना के बारे में न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के साथ समझौते का ब्योरा साझा किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन टॉवर को भवन उपनियमों का उल्लंघन कर बनाया गया था।

सुपरटेक के प्रवक्ता ने कहा, ” सुपरटेक ने उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ट्विन टॉवर गिराने के लिए एडिफाइस इंजीनियरिंग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और इस समझौते के अनुसार कर्मियों, संबंधित सामग्री और मशीनों को स्थल पर लाने के लिए अग्रिम भुगतान किया गया है।”

प्रवक्ता ने कहा कि एडिफाइस को पिछले सप्ताह अभिरुचि पत्र प्रदान किया गया।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments