scorecardresearch
Wednesday, 19 June, 2024
होमदेशआदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, भागवत से अभी नहीं हुई मुलाकात

आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, भागवत से अभी नहीं हुई मुलाकात

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 15 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों के शिविर में भाग ले रहे हैं।

भागवत और आदित्यनाथ के बीच मुलाकात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, खासकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में लगे झटके की पृष्ठभूमि में।

हालांकि, शनिवार को नेताओं की कोई मुलाकात नहीं हुई। इस बारे में पूछे जाने पर आरएसएस सूत्रों ने कहा कि किसी भी तय मुलाकात की घोषणा नहीं की गई है।

‘कार्यकर्ता शिविर’ में भाग लेने बुधवार को गोरखपुर पहुंचे भागवत रविवार तक यहीं रहेंगे।

भागवत आज आरएसएस शिविर में रहे। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी शनिवार को एशियाई शेर ‘भरत’ और शेरनी ‘गौरी’ को शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) में उनके बाड़े में छोड़ा और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

आरएसएस ने शुक्रवार को भाजपा के साथ अपने मतभेद की खबरों को खारिज कर दिया था।

संघ ने इस बात का भी खंडन किया कि लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर सरसंघचालक भागवत की आलोचनात्मक टिप्पणियां सत्तारूढ़ पार्टी को निशाना बनाकर की गई थीं।

आरएसएस सूत्रों ने कहा, ‘आरएसएस और भाजपा के बीच कोई दरार नहीं है।’

गोरखपुर के चिउटाहा इलाके में एसवीएम पब्लिक स्कूल में ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग’ नामक शिविर में काशी, गोरखपुर, कानपुर और अवध क्षेत्र के करीब 280 आरएसएस स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। शिविर तीन जून को शुरू हुआ था।

इस बीच, अपने प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। आयोजन स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और केवल चयनित स्वयंसेवकों को ही आयोजन स्थल में प्रवेश की अनुमति है।

भागवत ने सोमवार को नागपुर में संगठन के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय’ के समापन कार्यक्रम में आरएसएस प्रशिक्षुओं की एक सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।

भाषा आनन्द नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments