scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशअभिनेता विजय ने तमिलनाडु के नामक्कल में टीवीके के प्रचार अभियान की शुरुआत की

अभिनेता विजय ने तमिलनाडु के नामक्कल में टीवीके के प्रचार अभियान की शुरुआत की

Text Size:

नामक्कल (तमिलनाडु), 27 सितंबर (भाषा) तमिलागा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय जोरदार नारों और भव्य स्वागत के बीच नामक्कल में पार्टी के पहले प्रचार अभियान के लिये पहुंचे।

शनिवार को सुबह से ही राज्य के इस पश्चिमी इलाके में जश्न और उत्साह का माहौल था। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग अपने प्रिय अभिनेता की एक झलक पाने के लिये सड़कों पर उमड़े थे।

कई लोगों के लिए यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि जुड़ाव का एक पल था, एक ऐसा अवसर जिसका उन्हें कई दिनों से इंतजार था।

सुबह से ही नामक्कल में लोग एकत्र होने लगे थे। रास्ते के किनारे बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए लोगों ने विजय को ले जा रहे और विशेष रूप से तैयार किये गये वाहन को देखकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

बच्चों को गोद में लिए महिलाएं, छात्रों के समूह, बुजुर्ग और स्कूल के बच्चे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे, उनके चेहरे खुशी से दमक रहे थे।

कुछ लोग झंडे लहरा रहे थे, तो कुछ ने तस्वीरें खींचीं, सभी इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थे।

सड़कों पर लोगों की भीड़ की वजह से विजय के काफिले की रफ्तार बेहद धीमी हो गयी।

विजय का वाहन धीरे-धीरे पीके पुथुर की ओर बढ़ रहा था, जहां वह समर्थकों को संबोधित करने वाले थे। समर्थकों ने शहर की सड़कों को टीवीके के झंडों और बड़े-बड़े पोस्टरों से सजाया था, जिन पर उनके नेता की बड़ी-बड़ी तस्वीरें थीं, जिससे शहर में त्योहार जैसा माहौल बन गया था।

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, महिला समर्थक काफिले के पीछे एक अलग वाहन में यात्रा कर रही थीं। कई महिलाएं उनकी एक झलक पाने के लिये घंटों पहले ही पहुंच गयी थीं।

पुलिस ने शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे।

एक बयान में, टीवीके ने समर्थकों से अपील की कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

भाषा प्रशांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments