नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने ये भी कहा कि, वह बिना अनुमति दिल्ली से कही बाहर नहीं जा सकते और न ही मीडिया में किसी भी तरह का कोई बयान भी नहीं दे सकते हैं.
Supreme Court grants AAP leader Satyendar Jain interim bail for six weeks on medical grounds with conditions. He cannot leave Delhi without permission and cannot make any statement before the media. pic.twitter.com/nJtcDY6nx8
— ANI (@ANI) May 26, 2023
गौरतलब है कि, सत्येंद्र जैन बुधवार रात को तिहाड़ जेल के बाथरुम में चक्कर आने कि वजह से गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उनकी हालत में कोई सुधार न होता देखकर उन्हें गुरुवार को एनएनजेपी अस्पताल भर्ती कराया गया था.
एनएनजेपी अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर एनएनजेपी अस्पताल भर्ती कराया गया था. पार्टी सूत्रों ने बताया था कि एलएनजेपी अस्पताल में वह आईसीयू में भर्ती हैं.
गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल प्रशासन से आए एक बयान में बताया गया था कि, जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन देर रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए. जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई और उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है.
Delhi | AAP leader Satyendar Jain felt dizzy and fell in the bathroom at Tihar Jail last night. He has been admitted to Deen Dayal Upadhyay Hospital: Aam Aadmi Party (AAP) Sources
— ANI (@ANI) May 25, 2023
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है.
उस तानाशाह की एक ही सोच है – सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है. वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है.
भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे.
ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें.
जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है।
उस तानाशाह की एक ही सोच है – सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है।
भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके… https://t.co/I4UYn9xP9r
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2023
बता दें कि 22 मई को भी सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस उनकी रीढ़ की हड़्डी में तकलीफ होने की वजह से उनको सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंची थी.
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि, पिछले साल मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जैन को शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वह किसी और चिकित्सक से भी परामर्श लेना चाहते थे इसलिए उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.
धन शोधन के एक मामले में जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.
सुप्रीम कोर्ट में जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पिछले सप्ताह अदालत को बताया था कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हुआ है, वह हड्डियों का ढांचा बन गए हैं और वह कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मैतेइ व्यक्ति की मौत के एक दिन बाद, मणिपुर के MP राजकुमार रंजन सिंह के घर पर उपद्रवियों ने किया हमला