scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशजिन 'प्रवासियों' का करते थे विरोध उनसे ही वोट मांगने के लिए यूपी में प्रचार करने पहुंचे आदित्य ठाकरे

जिन ‘प्रवासियों’ का करते थे विरोध उनसे ही वोट मांगने के लिए यूपी में प्रचार करने पहुंचे आदित्य ठाकरे

शिवसेना अपने क्षेत्रीय टैग से आगे बढ़कर महाराष्ट्र के बाहर विस्तार करना चाह रही है. इस चुनाव में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में पार्टी 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Text Size:

लखनऊ/मुंबई: 1966 में, बाल ठाकरे ने एक मजबूत प्रवासी विरोधी एजेंडे के साथ मुंबई में शिवसेना की स्थापना की, जिसमें उत्तर भारतीयों और दक्षिण भारतीयों को मुंबई में कथित तौर पर स्थानीय लोगों की नौकरियों को छीनने और अवसरों की मिट्टी से वंचित करने का आरोप लगाया था.

50 से अधिक वर्षों के बाद, ठाकरे के पोते, आदित्य ठाकरे गुरुवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के लिए उन लोगों से वोट मांगे, जिनका उसने कभी विरोध किया था.

यह शिवसेना का नया अवतार है, एक ऐसी पार्टी जो अपने क्षेत्रीय टैग से आगे बढ़कर महाराष्ट्र के बाहर विस्तार करना चाहती है, और पार्टी के नेताओं का कहना है कि 31 वर्षीय आदित्य इसका चेहरा हैं.

शिवसेना की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा तब से अधिक स्पष्ट हो गई है, जब से उसके तत्कालीन सहयोगी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2014 में महाराष्ट्र के अपने गृह क्षेत्र में आक्रामक रूप से विस्तार करना शुरू कर दिया था. तब से दोनों सहयोगियों के बीच कड़वाहट भरा रिश्ता था.

इस चुनाव में, शिवसेना भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें ठाकरे के वंशज शिवसेना की योजनाओं की गंभीरता को पहुंचाने के लिए प्रचार के अंतिम चरण में अपनी पार्टी के पूर्व सहयोगी के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. पार्टी ने 100 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन कई के नामांकन रद्द कर दिए गए थे.


यह भी पढ़ें : मोहित कंबोज: एक करोड़पति सर्राफा कारोबारी जो फडनवीस का है करीबी, शिवसेना के लिए है ‘फ्रॉड’


भाजपा शासित निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री ठाकरे गुरुवार को पूर्वी यूपी के प्रवेश द्वार के दो निर्वाचन क्षेत्रों – प्रयागराज और डोमरियागंज क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

उन्होंने पहले सिद्धार्थनगर जिले के डोमरियागंज निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया, और बाद में दिन में, प्रयागराज के कोरांव निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे.

यूपी शिवसेना सचिव विश्वजीत सिंह ने दिप्रिंट को बताया, ‘हम 2024 को देख रहे हैं और पार्टी महाराष्ट्र के बाहर अपने आधार का विस्तार करने की योजना बना रही है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और वरिष्ठ नेता संजय राउत यूपी पहुंचने के लिए तैयार हैं और यहां रैलियों को संबोधित करेंगे.’

पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमारे नेता आदित्य ठाकरे दादरा और नगर हवेली उपचुनाव में प्रचार करने गए थे, जिसमें हम जीत गए थे. अब, पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व यूपी को देख रहा है.’

यूपी में पार्टी का मुख्य एजेंडा हिंदुत्व है, और नेता ‘नकली राम भक्त’ होने के लिए प्रतिद्वंद्वी भाजपा को निशाना बना रहे हैं.

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘भाजपा नकली राम भक्तों की पार्टी है. जिस तरह से वे वोट हासिल करने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे वास्तव में मतदाता ऊब गए हैं और उन्हें अंधेरे में धकेला जा रहा है. हम यूपी में अकेले जा रहे हैं और यह महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों में हमारी पार्टी इकाइयों को मजबूत करने के हमारे नेतृत्व के प्रयास का हिस्सा है. हम हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे. हम इस बार यूपी में अपना खाता खोलने को लेकर आश्वस्त हैं.

शिवसेना का अब तक का राष्ट्रीय अभियान

जबकि शिवसेना पिछले कुछ वर्षों से महाराष्ट्र के बाहर चुनाव लड़ रही है, उसने विशेष रूप से भाजपा से अलग होने के बाद अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को काम करना शुरू कर दिया है.

जब दोनों पार्टियां सहयोगी थीं, तो उनके बीच एक अनकहा समझौता था कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करेगी और केंद्र में वरिष्ठ भागीदार बनेगी, जबकि शिवसेना महाराष्ट्र में किला बनाए रखेगी.

हालांकि, पिछले 10 वर्षों में, भाजपा महाराष्ट्र में आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है. 2014 में, जब भाजपा और शिवसेना ने एक साथ राज्य सरकार बनाने के लिए अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ा, तो शिवसेना भाजपा के 122 की तुलना में 63 सीटों के साथ जूनियर पार्टनर बन गई.

तब से, शिवसेना महाराष्ट्र के बाहर गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और बिहार जैसे राज्यों में सफलता के बिना नए सिरे से चुनाव लड़ रही है.

शिवसेना के लिए महाराष्ट्र के बाहर एकमात्र बड़ी जीत पिछले साल नवंबर में दादरा और नगर हवेली से पूर्व सांसद मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर की जीत रही है. आदित्य ठाकरे पिछले साल अक्टूबर में डेलकर के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने के लिए दादरा नगर हवेली गए थे.

2017 में, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और आदित्य ने गोवा विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रचार किया. इस बार भी, आदित्य ने 14 फरवरी के वोट से पहले प्रचार के अंतिम चरण में गोवा में रैलियों को संबोधित किया, जिसमें ‘शासन के महाराष्ट्र मॉडल’ को बेचने की कोशिश की गई, जिसमें बताया गया कि सर्वेक्षणों ने उनके पिता को देश के सर्वश्रेष्ठ सीएम में कैसे आंका है.

इसके अलावा, आदित्य ने 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में एक रैली को भी संबोधित किया था.

2020 में, शिवसेना ने ‘धरती के पुत्रों’ के एजेंडे का उल्टा इस्तेमाल करते हुए बिहार चुनाव लड़ा. पार्टी की बिहार इकाई ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे जनता दल (यूनाइटेड) -बीजेपी गठबंधन ने कथित तौर पर अपने गृह राज्य में बिहारियों के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए बहुत कम काम किया है, जिसके कारण उन्हें दूसरे राज्यों में प्रवासी मजदूरों के रूप में काम करना पड़ रहा है. हालांकि, शिवसेना ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और नोटा की तुलना में कम वोट हासिल किया और कुल वोट शेयर 0.05 प्रतिशत रहा.


यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता, अपने राज्यों में मजबूत रहना—ठाकरे और राव की मुलाकात यही संदेश देती है


(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments