scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशहापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का इनामी अपराधी

हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का इनामी अपराधी

Text Size:

हापुड़/लखनऊ (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ), सिंभावली थाना पुलिस और बिहार पुलिस ने यहां 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ/कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक बयान में बताया कि मुठभेड़ हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि में हुई।

इस कार्रवाई में एसटीएफ की नोएडा इकाई, बिहार पुलिस और सिंभावली पुलिस टीम शामिल रहीं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी के सीने में गोली लग गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

एडीजी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

यश ने बताया कि कुख्यात अपराधी की पहचान बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी सूर्य नारायण यादव के पुत्र डब्लू यादव के रूप में हुई है जो हत्या के एक मामले में वांछित था और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

एसटीएफ ने बताया कि यादव बेगूसराय जिले में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम के अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी था।

एसटीएफ ने बताया कि इसी साल 24 मई को यादव ने अपने गिरोह की मदद से कदम का साहेबपुर कमाल इलाके से अपहरण कर लिया और उसे नदी के किनारे स्थित ‘दियारा’ क्षेत्र में ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई और शव को रेत के नीचे दबा दिया।

हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि डब्लू यादव पर 24 से भी अधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments