सुलतानपुर (उप्र), 21 अप्रैल (भाषा) सुलतानपुर जिले के एक गांव में स्थित घर में आग लग जाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी और उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे सोनवरसा गांव में हरीश वर्मा के घर में रविवार रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। इस हादसे में हरीश की दो वर्षीय बेटी पूनम की आग में झुलसकर मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी गीता (35) बुरी तरह झुलस गयीं। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की और आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसी गीता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हरीश वर्मा के अन्य तीन बच्चों को बचा लिया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।
बल्दीराय के थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.