scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशझारखंड से 28 छात्राओं की टीम इसरो के श्रीहरिकोटा केंद्र के शैक्षणिक दौरे पर रवाना

झारखंड से 28 छात्राओं की टीम इसरो के श्रीहरिकोटा केंद्र के शैक्षणिक दौरे पर रवाना

Text Size:

जमशेदपुर, 10 अगस्त (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों की 28 छात्राओं की एक टीम रविवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी), श्रीहरिकोटा के शैक्षणिक दौरे पर रवाना हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टीम सोमवार को अंतरिक्ष केंद्र की यात्रा करेगी।

यहां जिला समाहरणालय में छात्राओं को विदा करते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण और वंचित समुदायों के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए अवसरों और संभावनाओं का पता लगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि छात्राओं को इसरो के विभिन्न तकनीकी और अनुसंधान संबंधी कार्यों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी तथा अंतरिक्ष विज्ञान, रॉकेट प्रक्षेपण और उपग्रह प्रौद्योगिकी के बारे में अनुभव प्राप्त होगा।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments