scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशस्कूल जा रहे छह साल के छात्र को कार ने कुचला, मौत

स्कूल जा रहे छह साल के छात्र को कार ने कुचला, मौत

Text Size:

बलिया (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) बलिया जिले में भीमपुरा क्षेत्र के हनुमान चट्टी में बुधवार सुबह स्कूल जा रहे छह वर्षीय छात्र को बेकाबू कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर नगरा-मझवारा मार्ग पर स्कूल जा रहे ओम विश्वकर्मा को एक अनियंत्रित कार कुचलकर बिजली के खम्भे से जा टकरायी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे वाराणसी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि ओम के पिता शैलेष विश्वकर्मा उसे मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने गये थे।

उनके मुताबिक, उन्होंने बेटे को मोटरसाइकिल से उतारकर उसे स्कूल जाने को कहा था तभी भीमपुरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गयी और ओम को कुचलते हुए एक खम्बे से जा टकरायी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments