scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशपूर्वी दिल्ली में अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत मंदिर का एक हिस्सा तोड़ा गया

पूर्वी दिल्ली में अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत मंदिर का एक हिस्सा तोड़ा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत एक मंदिर का एक हिस्सा तोड़ दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शहर भर में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह अभियान पुलिस बल की तैनाती के बीच अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) की निगरानी में चलाया गया ।

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक प्रस्ताव के बाद अभियान के तहत लेबर चौक पर स्थित मंदिर के 44 वर्ग मीटर के हिस्से को तोड़ दिया गया।

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “ दिल्ली सरकार की धार्मिक समिति ने विध्वंस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी थी। यह समिति इस तरह के सभी मामले देखती है।”

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments