नागपुर, 20 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर जिले के उमरेड तालुका में एक मकान की छत पर आसमान से एक अज्ञात वस्तु गिरी, जिससे यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह ‘अंतरिक्ष मलबे’ का हिस्सा है।
नागपुर ग्रामीण पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे कोसे लेआउट स्थित एक मकान की छत पर आसमान से धातु का एक बड़ा टुकड़ा गिरा।
पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक फोरेंसिक टीम वस्तु की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय निवासी ने दावा किया कि स्टील की यह वस्तु सुबह 4 से 4.15 बजे के बीच उनकी छत की दीवार पर गिरी।
स्काई वॉच ग्रुप के प्रमुख एवं खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले सुरेश चोपने ने दावा किया कि यह धातु की वस्तु अंतरिक्ष में भेजे गए उपग्रह के रॉकेट बूस्टर का हिस्सा हो सकती है।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.