scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशपश्चिमी दिल्ली में इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोग घायल

पश्चिमी दिल्ली में इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोग घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार सुबह आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि सुबह सात बजकर 42 मिनट पर उसे फोन पर इमारत गिरने की सूचना मिली। घायलों की पहचान प्रीति (45) और सुभाष (35) के रूप में हुई है।

डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों घायलों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक, सुभाष के बाएं हाथ की हड्डी टूटी है, जबकि प्रीति को मामूली चोटें आईं।’

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक पुराने ढांचे की छत ढहने से यह हादसा हुआ।

अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा कि इमारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फॉरेंसिक और संरचनात्मक निरीक्षण किया जाएगा।

स्थानीय पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगा रही है कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानदंडों का पालन किया गया था या नहीं।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments