scorecardresearch
Thursday, 6 March, 2025
होमदेशपरिसीमन के लिए नया फॉर्मूला तैयार करना होगा: मनीष तिवारी

परिसीमन के लिए नया फॉर्मूला तैयार करना होगा: मनीष तिवारी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि परिसीमन प्रक्रिया ‘एक वोट, एक मूल्य’ के सिद्धांत पर होती है तो केवल मध्य भारत के राज्यों को फायदा होगा, जबकि वे जनसंख्या नियंत्रण के मामले में पिछड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि परिसीमन के लिए नया फॉर्मूला तैयार करने की जरूरत है।

लोकसभा सदस्य ने यह मांग उस वक्त की है जब तमिलनाडु में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के जनसंख्या-आधारित परिसीमन का विरोध किया गया है।

तिवारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि यदि परिसीमन ‘एक वोट, एक मूल्य’ के मौजूदा सिद्धांत पर किया जाता है, तो दक्षिणी और उत्तरी राज्यों में लोकसभा सीट तुलनात्मक रूप से हो जाएंगी तथा केवल मध्य भारत के राज्यों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए परिसीमन के बाद पंजाब और हरियाणा दोनों की लोकसभा सीट की संख्या 18 होगी, जबकि वर्तमान में, पंजाब में 13 और हरियाणा में 10 सीट हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि परिसीमन के लिए नया फॉर्मूला तैयार करने की जरूरत है।

भाषा हक हक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments