scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशझारखंड के जमशेदपुर में जल्द ही आधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा बनेगा

झारखंड के जमशेदपुर में जल्द ही आधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा बनेगा

Text Size:

रांची, 10 अगस्त (भाषा) झारखंड के औद्योगिक शहर जमशेदपुर में आधुनिक परिवहन सुविधाओं से युक्त एक अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) जल्द तैयार होगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बस अड्डे का निर्माण मानगो डिमना चौक के पास 13 एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 145.24 करोड़ रुपये होगी।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, शहरी विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने ‘हाइब्रिड एन्युइटी मोड’ (एचएएम) के तहत विकसित की जाने वाली इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस प्रस्ताव को जल्द ही प्रशासनिक अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

इसमें कहा गया है कि झारखंड शहरी अवसंरचना विकास कंपनी (जेयूआईडीसीओ) को इस परियोजना के क्रियान्वयन का काम सौंपा गया है। इसकी रूपरेखा कर्नाटक की एक एजेंसी द्वारा तैयार की गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक पांच मंजिला बस अड्डा भवन में दो बेसमेंट और तीन मंजिलें होंगी, जबकि वाणिज्यिक भवन में एक बेसमेंट और तीन मंजिलें होंगी।

इसमें कहा गया है कि इस परिसर में 50 पार्किंग स्थल, बस स्टॉप (गंतव्य रवाना होने के लिए बस खड़ी करने के) के 23 स्थान, 300 कारों और 350 मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग स्थल, जल संसाधन विभाग के लिए एक कार्यालय और गोदाम, जलमल शोधन संयंत्र एवं अन्य व्यवस्थाएं होगीं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रथम तल पर 80 सीट वाला वातानुकूलित प्रतीक्षालय, यात्रियों के सोने के लिए 120 बिस्तरों वाला कमरा, चालकों के सोने के लिए 60 बिस्तरों वाला कमरा, एक फूड कोर्ट, दुकानें, एक सुरक्षा कार्यालय, एक यात्रा प्रशासन कार्यालय एवं शौचालय होंगे।

भाषा यासिर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments