scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में उबलते दूध के बर्तन में गिरने से जलकर बच्ची की मौत

आंध्र प्रदेश में उबलते दूध के बर्तन में गिरने से जलकर बच्ची की मौत

Text Size:

कोर्रापाडु (आंध्र प्रदेश), 28 सितंबर (भाषा) अनंतपुर जिले के कोर्रापाडु गांव में एक गुरुकुल विद्यालय में उबलते हुए दूध के बर्तन में गलती से गिरने के कारण 16 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी।

घटना 20 सितंबर की है जब बच्ची बिल्ली का पीछा करते हुए विद्यालय के रसोईघर में रखे बर्तन में गिर गयी।

अनंतपुर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) टी वेंकटसुलु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘गुरुकुल में उबले हुए दूध के बर्तन में गलती से गिरने वाली 16 महीने की बच्ची की 23 सितंबर को मौत हो गई।’

उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से झुलसने के बाद बच्ची को स्थानीय सरकारी जनरल अस्पताल (जीजीएच) ले जाया गया था, उसके बाद उसे कुरनूल के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि तीन दिन तक उपचार के बाद बच्ची ने 23 सितंबर को दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां चल्ला कृष्णावेनी स्कूल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करती हैं। घटना के समय वह कॉफी बनाने के लिए रसोई में गई थीं। अपनी बेटी की चीखें सुनकर, वह उसे बचाने दौड़ीं, उसके जले हुए हिस्से पर पानी डाला और जीजीएच अस्पताल पहुंचाया।

इस बीच, पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा तान्या तान्या जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments