शाहजहांपुर (उप्र), 10 अगस्त (भाषा) शाहजहांपुर जिले में रविवार को गंगा नदी की तेज धारा में बह जाने से 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार रक्षाबंधन मनाने के बाद रोली, उसका पति और उनका चार साल का बेटा मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी वे गंगा नदी में बह गए।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दिक्षा भवरे ने रविवार को बताया कि कासगंज जिले का रहने वाला पान सिंह अपनी पत्नी रोली (35) को लेकर उसके भाई के घर राखी बंधवाने गया था और उसके साथ उसका चार साल का बेटा काजू भी था।
उन्होंने बताया कि रविवार को लौटते समय पान सिंह की मोटरसाइकिल मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ढाई घाट शमशाबाद मार्ग पर भरतपुर की पुलिया पर गंगा नदी के तेज बहाव के चलते बहते हुए गहरे पानी में चली गई और वह, रोली तथा काजू पानी में बह गये।
उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस तथा गोताखोर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद पति पान सिंह और रोली (35) को बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि रोली को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे काजू का अभी तक पता नहीं चल पाया है और गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं।
दिक्षा ने बताया कि शमशाबाद ढाई घाट मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर गंगा नदी का बाढ़ का पानी लगभग दो फुट ऊपर तक बह रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है और लोगों को किसी दूसरे रास्ते का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने रोली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि गोताखोर लापता चार साल के बच्चे की तलाश कर रहे हैं।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.