scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशदिल्ली के एक प्रोपर्टी डीलर को ‘गोल्डी बराड़’ से आयी रंगदारी कॉल, मामला दर्ज

दिल्ली के एक प्रोपर्टी डीलर को ‘गोल्डी बराड़’ से आयी रंगदारी कॉल, मामला दर्ज

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मकान-दुकान जैसी संपत्तियों की खरीद-बिक्री का धंधा करने वाले एक कारोबारी से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा कथित रूप से रंगदारी वसूलने की कोशिश के सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार के इस कारोबारी ने शुक्रवार को पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया था कि अपने को गोल्डी बराड़ बता रहे एक व्यक्ति ने उसे व्हाट्सअप कॉल की और उससे दो करोड़ रुपये (रंगदारी) मांगे।

उन्होंने बताया कि रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गयी है।

गोल्डी बराड़ फिलहाल विदेश में है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments