लातेहार (झारखंड), 31 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके में माओवादियों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, माओवादियों के बंकर से एक लाइट मशीन गन, एक इंसास और एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत 18 हथियारों के अलावा 200 से अधिक इम्प्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइज (आईईडी) बरामद किए गए। यह हथियार पुलिस से लूटे गए थे। यह बंकर राजधानी रांची से करीब 180 किलोमीटर दूर हैं।
पलामू रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लाकड़ा ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ इलाके में कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की ओर से ‘ऑक्टोपस 20’ नामक एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस इलाके को माओवादियों का गढ़ माना जाता है।
राजकुमार लाकड़ा ने कहा, “रविवार को अभियान के दौरान, हमने बूढ़ा पहाड़ इलाके में बंकरों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।”
उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर से चट्टान पानी और जोक पानी पहाड़ी इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और यह इलाका अब माओवादियों से लगभग मुक्त हो चुका है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अभियान में पुलिस ने एलएमजी की चार मैगजीन, एक कार्बाइन, सात 303 राइफलें और उसकी 11 मैगजीन, नौ 315 राइफल, 876 गोलियां, 41 देशी ग्रेनेड और 213 आईईडी बरामद की हैं।
पुलिस ने कहा कि सभी आईईडी नष्ट कर दिए गए हैं।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.