scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशकुशीनगर में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से एक बस टकरायी, एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

कुशीनगर में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से एक बस टकरायी, एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

Text Size:

कुशीनगर (उप्र), 27 सितम्बर (भाषा) कुशीनगर जिले के हाटा में गोरखपुर से तमकुही जा रही रोडवेज बस ने ढाढ़ा ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के धनौजी कला निवासी जयराम प्रजापति (30) की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक घायलों को ‘सीएचसी (हाटा)’ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया।

हाटा कोतवाली के प्रभारी राम सहाय चौहान ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments