scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशमुंबई के मध तट पर मालवाहक जहाज से टकराकर डूबी नौका, कोई हताहत नहीं

मुंबई के मध तट पर मालवाहक जहाज से टकराकर डूबी नौका, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) मुंबई के मलाड इलाके में मध कोलीवाड़ा तट पर रविवार तड़के मछली पकड़ने वाली एक नाव एक मालवाहक जहाज से टकराकर डूब गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नाव को क्षेत्र में मौजूद आठ अन्य जहाजों के एक समूह ने निकालकर किनारे पर लगा दिया।

अधिकारी ने कहा, “नाव मध कोलीवाड़ा के निवासी हेमदीप हरिश्चंद्र टिपरी की थी। यह एक मालवाहक जहाज से टकराकर डूब गई थी। हालांकि, इसे सावती नामक एक स्थानीय बचाव समूह ने बरामद कर लिया। कोई हताहत नहीं हुआ। नाव पर सवार एक नाविक को सावती नावों पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तट रक्षक कर्मियों ने भी बचाव अभियान में मदद की।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments