गुवाहाटी, 22 सितंबर (भाषा) असम में 40 सदस्यीय बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव के लिए सोमवार को करीब 77.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अंतिम मतदान प्रतिशत का इंतजार है, क्योंकि बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के पांच जिलों के दूरदराज के इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों से रिपोर्ट अब भी आ रही हैं।
पांच जिलों-बक्सा, चिरांग, कोकराझार, तामुलपुर और उदलगुरी की 40 सीट पर चुनाव के लिए सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें 316 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। 3,359 मतदान केंद्रों में से किसी से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘‘असम के इतिहास में पहली बार ये परिषद चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। एक भी गोली नहीं चली।’’
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में कुल 26,58,153 लोग मतदान के पात्र थे, जिनमें 13,34,600 महिलाएं शामिल हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहली बार बिना किसी गठबंधन के बीटीसी चुनाव लड़ रही है।
कुछ अन्य छोटी पार्टियों के अलावा कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला मौजूदा बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोरो के नेतृत्व वाली यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और पूर्व बीटीसी प्रमुख एच मोहिलारी के नेतृत्व वाले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के बीच है।
वर्तमान में यूपीपीएल भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) के साथ गठबंधन में परिषद में सत्ता में है।
पिछले चुनावों में, यूपीपीएल ने 12 सीटें, भाजपा ने नौ और जीएसपी ने एक सीट जीती थी।
बीपीएफ पिछले तीन कार्यकाल से परिषद में सत्ता में थी। वह 17 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और कांग्रेस को एक सीट मिली, लेकिन उसके सदस्य बाद में भाजपा में शामिल हो गए।
चुनाव के लिए पांचों जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पुनर्मतदान की जरूरत हुई, तो 24 सितंबर को होगा और मतों की गिनती 26 सितंबर को की जाएगी।
भाषा
शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.