scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशनेपाल में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार आया भूकंप, Delhi-NCR में महसूस किए गए झटके

नेपाल में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार आया भूकंप, Delhi-NCR में महसूस किए गए झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि नेपाल में शनिवार शाम करीब 7:57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. उसने कहा, 'भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके रात करीब 8 बजे महसूस किए गए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि नेपाल में शनिवार शाम करीब 7:57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. उसने कहा, ‘भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. इससे पहले नेपाल में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

एनसीएस ने कहा था कि भूकंप नेपाल में सुबह करीब 1:57 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया. भारत की राजधानी नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए.

बुधवार के बाद यह भूकंप 24 घंटे के भीतर नेपाल में दूसरा भूकंप था.

एनसीएस के अनुसार, नेपाल ने भी मंगलवार की सुबह 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया था.

इससे पहले 19 अक्टूबर को काठमांडू के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस के मुताबिक भूकंप काठमांडू से 53 किलोमीटर पूर्व में दोपहर करीब 2:52 बजे आया. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार, 31 जुलाई को काठमांडू के 147 किमी ईएसई में सुबह 8.13 बजे खोतांग जिले के मार्टिम बिर्ता के आसपास 6 की तीव्रता का भूकंप आया था.

2015 में, काठमांडू और पोखरा के बीच मध्य नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का एक उच्च तीव्रता वाला भूकंप आया था. अनुमान है कि इसमें 8,964 लोग मारे गए थे और 22,000 लोग घायल हुए थे.


यह भी पढ़ें: आखिर क्यों कॉप 27 वार्ता के तहत विवाद का एक प्रमुख कारण बना हुआ है क्लाइमेट फाइनेंस


 

share & View comments