scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशनोएडा हाउसिंग सोसाइटी की दीवार गिरने से 4 की मौत, 9 घायल; CM योगी ने शोक जताया

नोएडा हाउसिंग सोसाइटी की दीवार गिरने से 4 की मौत, 9 घायल; CM योगी ने शोक जताया

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मुताबिक यह घटना जल वायु विहार सोसाइटी की चारदीवारी के बगल में एक नाले की सफाई के काम के दौरान गिरने के बाद हुई. नाले की सफाई नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: नोएडा सेक्टर 21 में हुए एक हादसे में चाल मजदूरों की मौत हो गई. जल वायु विहार सोसाइटी के पास आज सुबह दीवार गिरी जिसके मलबे में से 4 लोग दब गए जिनकी मौत हो गई और 9 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि सभी मजदूर यूपी के बदायूं के रहने वाले थे. ये मजदूर नाले की सफाई करने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि दीवार के मलबे को हटाने के लिए तीन जेसीबी लगाई गई है.

एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें अंतिम खोज अभियान चला रही हैं.

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मुताबिक यह घटना जल वायु विहार सोसाइटी की चारदीवारी के बगल में एक नाले की सफाई के काम के दौरान गिरने के बाद हुई. नाले की सफाई नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई थी.

मौके पर पुलिस और दमकल कर्मियों को तैनात किया गया था.

नौ श्रमिकों को बचा लिया गया है, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें तलाशी ले रही हैं. नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने कहा, ‘एहतियाती तौर पर, जल वायु विहार के पास के इलाकों की तलाशी ली जा रही है और बचाव और दमकल टीमों को यहां तैनात किया गया है.’

सोसाइटी के एक गार्ड ने एएनआई को बताया कि सुबह करीब 10 बजे चारदीवारी गिरने पर नाले की मरम्मत और रखरखाव में 13 लोगों को तैनात किया गया था.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है.

नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, चार लोगों की मौत हो गई. 9 लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें अंतिम तलाशी अभियान चला रही हैं. प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.’

नोएडा के जिलाधिकारी ने कहा कि दीवार गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी.

डीएम ने बताया कि एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें-BJP में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा- कांग्रेस ने हथियार नहीं ख़रीदे, लेकिन आज राष्ट्र सुरक्षित है


share & View comments