scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशअसम से 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया: हिमंत

असम से 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया: हिमंत

Text Size:

गुवाहाटी, 25 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य के दो जिलों से 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया है।

शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग मूल निवासियों के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं और उन्हें उनके मूल स्थान वापस भेज दिया जाएगा।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘36 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को श्रीभूमि और दक्षिण सलमारा से बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है।’’

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि घुसपैठियों को कब वापस भेजा गया।

शर्मा ने कहा, ‘‘ये अवैध घुसपैठिए हमारी जनसांख्यिकी को बदल रहे हैं और मूल निवासियों के अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें वापस उनके मूल स्थान पर भेज दिया जाएगा।’’

असम पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे अवैध प्रवासियों, खासकर बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू की है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments