ढेंकनाल, 21 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के ढेंकनाल शहर में पुरानी रंजिश के चलते 35 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पहले पैरों में गोली मारकर और फिर पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे करिगड़ा साही इलाके में हुई। मृतक की पहचान महेश्वर बेहरा उर्फ टाइटन के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, टाइटन जब अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तब हमलावरों ने पहले उसके पैर में गोली मारी। गोली लगने के बाद जब वह गिर गया, तो आरोपी उसे एक अन्य स्थान पर ले गए और पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
ढेंकनाल के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आरसी डोरा ने बताया कि पुरानी दुश्मनी इस हत्या का कारण हो सकती है।
पुलिस ने ढेंकनाल टाउन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टाइटन की पत्नी ने आरोप लगाया कि एक महीने पहले भी इन्हीं लोगों ने उनके पति पर हमला किया था, जिसमें उनकी हाथ की हड्डी टूट गयी थी।
भाषा राखी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.