कोलकाता, 19 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,16,770 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 21,194 हो गई है।
राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 62 मामले सामने आए थे और एक रोगी की मौत हुई थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार से 139 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 19,94,594 तक पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 982 है। शुक्रवार से 7,561 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 24,589,716 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
भाषा
जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.