scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशकैमरून से 17 प्रवासी मजदूर सुरक्षित झारखंड लौटे

कैमरून से 17 प्रवासी मजदूर सुरक्षित झारखंड लौटे

Text Size:

रांची, 25 अगस्त (भाषा) अफ्रीकी देश कैमरून में कई महीनों से फंसे झारखंड के 17 प्रवासी श्रमिक सोमवार को सुरक्षित अपने राज्य लौट आए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्हें विदेश मंत्रालय और राज्य श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद वापस लाया गया।

झारखंड प्रवासी प्रकोष्ठ की नियंत्रण कक्ष अधिकारी शिखा लाकड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बोकारो और हजारीबाग जिलों से संबंधित ये मजदूर 19 लोगों के समूह का हिस्सा थे, जो एक निजी एजेंसी के माध्यम से कैमरून गए थे और वहां बिजली संचरण परियोजना से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने चार महीने से उनका वेतन रोक दिया, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए।

इसके बाद श्रमिकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर केंद्र और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई।

राज्य श्रम विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत विदेश मंत्रालय को अवगत कराया।

मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के सहयोग से न सिर्फ उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की, बल्कि कंपनी से उनका बकाया वेतन भी दिलवाया।

लाकड़ा ने कहा, ‘‘17 श्रमिक सोमवार को रांची पहुंचे, जबकि शेष दो बुधवार तक लौट आएंगे।’’

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments