भुवनेश्वर, 22 मार्च (भाषा) ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अंगुल जिले में 165 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बरामद किये गए गांजे की कीमत छह लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बंदूक भी बरामद की है।
एक आरोपी की पहचान सुशांत कुमार साहू के रूप में की गई है जो अंगुल जिले में एक बैंक की किशोर नगर शाखा में कैशियर है। इसके अलावा उसी क्षेत्र के जुगल साहू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 21 मार्च को किशोर नगर पुलिस थानांतर्गत बांका पलासा गांव के पास छापेमारी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मादक पदार्थ रोधी कानून और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.