scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले आए

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण से राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को एक और व्यक्ति की मौत हुई, जबकि यहां संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर जहां 18,63,493 हो गई, वहीं मृतकों का आंकड़ा 26,145 पर पहुंच गया।

विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को 31,823 नमूनों की जांच की गई।

बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 144 नए मरीज मिले थे, जबकि संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई थी।

पांच, छह, दस, 11, 13 और 14 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण से एक भी जान नहीं गई थी।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments