scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशखराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का मार्ग बदला गया

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का मार्ग बदला गया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली में रविवार शाम खराब मौसम की वजह से हवाई अड्डे पर कुल 14 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया और सैकड़ों उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।

एक सूत्र ने बताया कि मौसम खराब हो जाने की वजह से शाम 4:30 से 6:10 बजे के बीच 14 उड़ानों का मार्ग बदला गया।

सूत्र ने बताया कि सात उड़ानों को जयपुर, दो-दो उड़ानों को चंडीगढ़ और अमृतसर, एक-एक उड़ान को अहमदाबाद, देहरादून और लखनऊ की ओर भेज दिया गया।

उड़ानों से संबंधित मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट रडार’ के अनुसार, रविवार को हवाई अड्डे पर 350 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments