मुंबई, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 78,91,703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77,37,950 लोग ठीक हो चुके हैं।
संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ्य होने की दर 98.05 प्रतिशत है जबकि महामारी से होने वाली मौत की दर 1.87 प्रतिशत है। शनिवार को सामने आए 1,357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए। महामारी से एक मरीज की मौत भी मुंबई में हुई।
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.