scorecardresearch
Wednesday, 3 July, 2024
होमदेशसिक्किम में फंसे असम के 124 छात्र सुरक्षित रूप से गुवाहाटी लौटे

सिक्किम में फंसे असम के 124 छात्र सुरक्षित रूप से गुवाहाटी लौटे

Text Size:

गुवाहाटी, नौ अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के कारण वहां फंसे राज्य के छात्र सुरक्षित रूप से लौट आये हैं।

उन्होंने छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए असम के अधिकारियों और सिक्किम सरकार का शुक्रिया अदा किया।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सामान्य रास्ते बंद कर दिये गए थे, इसलिए सिक्किम सरकार के साथ चौबीस घंटे समन्वय कर हम अपने छात्रों को यथासंभव कम समय में वैकल्पिक मार्गों से वापस लाने में सक्षम रहें।’’

अधिकारियों ने बताया कि कुल 124 छात्र सोमवार तड़के बसों से गुवाहाटी पहुंचे। उनके साथ असम सरकार के अधिकारी थे जो उन्हें वापस लाने के लिए तैनात किये गए थे।

छात्रों की अगवानी करने वाले असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्राकृतिक आपदा के कारण सिक्किम में फंसे असम के सभी छात्र सुरक्षित रूप से गुवाहाटी पहुंच गये हैं। मैंने होटल रैडिसन ब्लू में उनकी अगवानी की और राज्य में आज सुबह उनका स्वागत किया।’’

भाषा

सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments