scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशदिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए, 31 और मरीजों की मौत

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1211 नए मामले सामने आए, 31 और मरीजों की मौत

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार,कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,628 हो गयी है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,793 हो गयी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए. यह पिछले एक महीने में एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. वहीं, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण 31 और मरीजों की मौत हो गयी.

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

इसके पहले आठ जून को संक्रमण के शहर में 1,007 नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार,कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,628 हो गयी है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,793 हो गयी है.

बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1,03,134 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल शहर में 16,031 मरीजों का इलाज चल रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: विश्वासमत साबित करने की तरफ गहलोत के बढ़ते कदम से राजस्थान में भाजपा और पायलट के पास कम समय बचा है


बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 5,762 आरटी-पीसीआर जांच और 14,444 रैपिड-एंटीजन जांच की गईं. अब तक कुल 8,18,989 नमूनों की जांच हो चुकी है जो कि प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 43,104 नमूनों की जांच है.

शहर में फिलहाल 8,819 संक्रमित मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं.

शहर में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर तीन प्रतिशत है, वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई है.

share & View comments