scorecardresearch
Monday, 11 November, 2024
होमराजनीतिएग्जिट पोल से मिल रहे BJP की जीत के संकेत, दक्षिण भारत में भी मिल सकती है बड़ी जीत

एग्जिट पोल से मिल रहे BJP की जीत के संकेत, दक्षिण भारत में भी मिल सकती है बड़ी जीत

आक्रामक प्रचार के बावजूद कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के लिए संभावनाएं धूमिल बनी हुई हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों के आधिकारिक नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. दिप्रिंट ने 5 एग्जिट पोल पर नज़र डाली.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार को जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने वाली है. इस तरह से संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

इसके मुताबिक जोरदार प्रचार करने के बावजूद, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान है, हालांकि एनडीए की तुलना में इसकी सीटें काफी कम हैं. हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होते हैं और पहले भी यह गलत साबित हो चुके हैं. लोकसभा चुनावों के आधिकारिक नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

दिप्रिंट ने पांच एग्जिट पोल देखे – इंडिया टुडे-माईएक्सिस, न्यूज 24-टुडेज चाणक्य, इंडिया टीवी-सीएनएक्स, एबीपी-सीवोटर और टाइम्स नाउ-ईटीजी. ये सभी संकेत दे रहे हैं कि एनडीए को 350 से अधिक सीटें मिलने की संभावना है, जिनमें से तीन ने तो 400 से अधिक सीटें मिलने का भी अनुमान लगाया है.

इनमें से न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने एनडीए को 400 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 107 सीटें और अन्य दलों को 33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के पूर्वानुमान में एनडीए को 371-401 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 109-139 सीटें और अन्य को 28-38 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

इसी तरह इंडिया टुडे-माई एक्सिस के एग्जिट पोल में एनडीए को 361-401 सीटें, इंडिया अलायंस को 131-166 सीटें और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

एबीपी-सीवोटर ने एनडीए को 353-383 सीटें, भारत को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

टाइम्स नाउ-ईटीजी के अनुमानों में एनडीए को 358 सीटें, भारत को 152 सीटें और अन्य को 33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

बीजेपी ने 2019 में 303 सीटें जीती थीं.

उत्तर में बीजेपी की पकड़ बनी हुई है

लगभग सभी पांच एग्जिट पोल यूपी में बीजेपी की जीत का अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन बिहार और राजस्थान में पार्टी कुछ सीटें खो सकती है.

उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश में, सभी पांचों ने एनडीए की शानदार जीत का अनुमान लगाया है, जिसमें बीजेपी को 60 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है. पार्टी ने 2019 में राज्य की 80 में से 62 सीटें जीती थीं. वास्तव में, सभी पांच पोलस्टर भविष्यवाणी कर रहे हैं कि बीजेपी इस बार 2019 की अपनी संख्या में सुधार करेगी.

न्यूज24-टुडेज चाणक्य के अनुसार, भाजपा राज्य की 80 सीटों में से 68 और कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन 12 सीटें जीतेगी, जबकि इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भाजपा को 62-68 सीटें और सपा को 10-16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

टाइम्स नाउ-ईटीजी ने भाजपा को 69 और सपा को 11 सीटें जीतते हुए दिखाया है. इसी तरह बिहार में भी पोलस्टर  भाजपा की बढ़त का अनुमान लगा रहे हैं, हालांकि 2019 की तुलना में उनकी संख्या कम होगी.

इंडिया टुडे-मायएक्सिस सर्वे के अनुसार, भाजपा को 13-15 सीटें और उसके सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) को 9-11 सीटें मिलने का अनुमान है. बिहार में कुल 40 सीटें हैं. 2019 में एनडीए ने 39 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी.

हालांकि, विपक्षी गठबंधन की स्थिति 2019 के मुकाबले बेहतर होने की संभावना है.

इंडिया टुडे-मायएक्सिस सर्वे के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 6-7 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 1-2 सीटें मिलने की संभावना है.

दक्षिण में भाजपा की स्थिति में सुधार की संभावना

एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा उत्तर में अपनी खोई सीटों की भरपाई दक्षिण में होने वाली बढ़त से करेगी.

अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को दक्षिण में बड़ी सफलता मिलती दिख रही है, संभावित रूप से केरल और तमिलनाडु में उसका खाता खुल सकता है.

केरल में, न्यूज24-टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 15 सीटें, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को 1 और भाजपा को 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

तमिलनाडु में टाइम्स नाउ-ईटीजी का अनुमान है कि राज्य की 39 सीटों में से 34-35 सीटें सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को मिलेंगी, 2-3 सीटें भाजपा को और 2 सीटें अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को मिलेंगी. न्यूज24-टुडेज चाणक्य ने डीएमके को 29 सीटें और भाजपा को 10 सीटें दी हैं.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भाजपा के 2019 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

जबकि कुछ एग्जिट पोल भाजपा और एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण की जन सेना के गठबंधन के लिए शानदार जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं, वहीं टाइम्स नाउ-ईटीजी जैसे अन्य एग्जिट पोल का अनुमान है कि आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से 14 सीटें युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को और 11 सीटें भाजपा को मिलेंगी.

कर्नाटक में भी भाजपा को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई देगी. पांचों में से, न्यूज24-टुडेज चाणक्य सबसे आशावादी है, जिसने 28 में से 24 सीटों पर भाजपा की जीत और 4 पर कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है. इंडिया टुडे-मायएक्सिस ने भाजपा को 23-25 ​​सीटें और कांग्रेस को 3-5 सीटें दी हैं.

अगर एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां सच होती हैं, तो कांग्रेस के लिए यह काफी बड़ा झटका होगा, जिसने 2023 में राज्य में विधानसभा चुनाव जीता और सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री के रूप में सरकार बनाई.

महाराष्ट्र में कड़ी टक्कर

अधिकांश एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की है. जबकि एबीपी-सीवोटर सर्वेक्षण एनडीए के लिए कुल 48 सीटों में से 22-26 पर जीत की भविष्यवाणी कर रहा है, इंडिया गठबंधन के लिए, यह 23-25 ​​सीटों का अनुमान लगा रहा है.

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भाजपा की सीटें बढ़ेंगी

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दो पूर्वी राज्यों में – जहां भाजपा 2019 से अपनी सीटें बढ़ाने की उम्मीद कर रही है – अधिकांश एग्जिट पोल पार्टी के लिए महत्वपूर्ण लाभ की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

बंगाल में, एबीपी-सीवोटर ने भाजपा को 42 सीटों में से 23-27 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 13-17 सीटें मिलेंगी. यह दर्शाता है कि कांग्रेस-सीपीआई (एम) को 1-3 सीटें मिलने की संभावना है.

राज्य में तृणमूल और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ बहुत आक्रामक प्रचार अभियान चला. भाजपा ने 2019 में 42 लोकसभा सीटों में से 18 जीतकर राज्य में भारी बढ़त हासिल की है और अब वह अपनी स्थिति में और सुधार करना चाहती है. इस सप्ताह की शुरुआत में मोदी ने कोलकाता में अपना पहला रोड शो भी किया.

ओडिशा में भी एग्जिट पोल भाजपा के लिए बड़ी बढ़त की भविष्यवाणी कर रहे हैं. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने पार्टी को राज्य की 21 सीटों में से 16 सीटें दीं, जो कि 2019 में 8 सीटों से अधिक है, और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) को सिर्फ 4 सीटें दी हैं. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे और अधिकांश एग्जिट पोल ने विधानसभा चुनावों में बीजेडी को क्लीन स्वीप दिया था.

केजरीवाल के जेल में होने से AAP को मदद मिलने की संभावना नहीं है

दिल्ली में ज़्यादातर एग्जिट पोल भाजपा के लिए जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इंडिया टुडे-मायएक्सिस एग्जिट पोल ने भाजपा को कुल 7 सीटों में से 6-7 सीटें और आम आदमी पार्टी (आप)-कांग्रेस गठबंधन को सिर्फ़ एक सीट दी है.

एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के अनुसार, आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ‘जेल के बदले वोट’ की बात दिल्ली के मतदाताओं को पसंद नहीं आई. कांग्रेस के साथ गठबंधन भी शायद वैसा काम नहीं कर पाया जैसा पार्टियों ने उम्मीद की थी.

टाइम्स नाउ-ईटीजी ने भी सभी 7 सीटों पर भाजपा के जीतने का अनुमान लगाया है, जबकि आप-कांग्रेस गठबंधन को कोई सीट नहीं मिली.

जम्मू-कश्मीर में इंडिया ब्लॉक को बढ़त

हालांकि, सभी पोलस्टर्स ने जम्मू-कश्मीर में इंडिया ब्लॉक के लिए अच्छी बढ़त की भविष्यवाणी की है, जहां 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार आम चुनाव हुए.

इंडिया टुडे-मायएक्सिस सर्वे ने जम्मू-कश्मीर की 6 में से 3 सीटें जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 2 सीटें भाजपा को मिलने की भविष्यवाणी की है. 6 सीटों में से एक लद्दाख में है. लद्दाख की सीट कांग्रेस के जीतने की संभावना है.

टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च ने भाजपा को 2 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 2-3 सीटें और अन्य को एक सीट दी है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भाजपा को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments