ग्वालियर (मप्र): मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक ऑटो रिक्शा और तेज रफ्तार बस के बीच टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रही थीं. तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी.
ग्वालियर में हुई दुर्घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि राज्य सरकार इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50,000 रुपये देगी.
State Government to give Rs 4 lakh each to the family of the deceased and Rs 50,000 to injured: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan (File photo) pic.twitter.com/47S656knOW
— ANI (@ANI) March 23, 2021
उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
एसपी ने बताया कि हादसे में 12 महिलाएं और ऑटो रिक्शा चालक सहित 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: CEO जैक डोर्सी का पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में नीलाम हुआ, लिखा था ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’