scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमविदेशCEO जैक डोर्सी का पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में नीलाम हुआ, लिखा था 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर'

CEO जैक डोर्सी का पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में नीलाम हुआ, लिखा था ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’

डोर्सी के ट्वीट की नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और NGO ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा जो कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है.

Text Size:

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा है.

इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी.

मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर.’

‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा. डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी.

डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा.

यह परमार्थ संस्था कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है.


यह भी पढ़ें: जैक डोर्सी ने कहा- ट्विटर दुनिया की सबसे खुली कंपनी में से एक बनना चाहती है, सुधार रही अपनी गलतियां


 

share & View comments